सीरिया में ISIS के लिए लड़ रहे केरल के पांच आैर लड़ाके, पुलिस ने की पहचान
कन्नूर : दुनिया के सबसे बड़े खूंखार आतंकवादी संगठन आर्इएसआर्इएस के लिए केरल के पांच अन्य लड़ाके कथित तौर पर लड़ार्इ लड़ रहे हैं. राज्य की पुलिस ने दावा किया है कि उसने एेसे पांच आैर लोगों की पहचान की है कि सीरिया में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के लिए कथित तौर पर लड़ रहे […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 8:58 AM
कन्नूर : दुनिया के सबसे बड़े खूंखार आतंकवादी संगठन आर्इएसआर्इएस के लिए केरल के पांच अन्य लड़ाके कथित तौर पर लड़ार्इ लड़ रहे हैं. राज्य की पुलिस ने दावा किया है कि उसने एेसे पांच आैर लोगों की पहचान की है कि सीरिया में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के लिए कथित तौर पर लड़ रहे केरल के पांच और लोगों की पहचान की गई है.
कन्नूर के पुलिस उपाधीक्षक पीपी सदानंदन ने कहा कि आईएस के प्रति सहानुभूति रखने वाले कन्नूर जिले के पांच और लोगों की पहचान की गयी है. वे अब भी सीरिया में लड़ रहे हैं. उन्होंने और कोई विवरण दिये बिना कहा कि उनकी पहचान अब्दुल गयूम, शब्बीर, अब्दुल मनाफ, शफवान और सुहैल के तौर पर की गयी है. वे जिले के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं.
यह समाचार आईएस से संबंध रखने के संदेह में जिले के पांच युवकों की गिरफ्तारी के बाद आया है. ये पांचों सीरिया गये थे और हाल में ही तुर्की से लौटे थे. उन्हें 25 और 27 अक्टूबर को लंबे समय तक निगरानी के बाद गिरफ्तार किया गया था. पुलिस सीरिया में 2014 और 2017 के बीच लड़ने के दौरान जिले के आईएस से सहानुभूति रखने वाले पांच अन्य संदिग्धों की मौत के बारे में खबरों की पुष्टि करने का प्रयास कर रही है.