भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज कहा कि राजधानी भोपाल में छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म की इतनी बड़ी घटना हो गयी, लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह का कहीं अता पता नहीं है. अजय सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा, मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ राज्य के गृहमंत्री से भी इस घटना के बारे में सवाल करना चाहिए. कुल मिलाकर शहर के बीचों बीच हुई इस शर्मनाक घटना से पूरी भाजपा सरकार पर कालिख पुत गयी है. उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल में इतनी घिनौनी वारदात के बाद रिपोर्ट नहीं लिखने के अगर ये हालात हैं तो दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हालात होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें