भोपाल गैंगरेप केस: पीड़िता शक्ति ने कहा- राक्षसों को चौराहे पर फांसी की सजा दी जानी चाहिए
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुलिस महानिदेशक का संदेश लेकर शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुराधा शंकर दुष्कर्म पीड़िता ‘शक्ति’ से मुलाकात की और उसके जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि आप बहुत दृढ़ हैं और हम सब आपके साथ हमेशा खड़े हैं.... पीड़िता शक्ति ने कहा कि इस तरह के लोगों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 10:21 AM
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुलिस महानिदेशक का संदेश लेकर शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुराधा शंकर दुष्कर्म पीड़िता ‘शक्ति’ से मुलाकात की और उसके जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि आप बहुत दृढ़ हैं और हम सब आपके साथ हमेशा खड़े हैं.
Police's behavior was bad; we were going from one police stn to another but none cooperated except a Habibganj Insp- Bhopal gang-rape victim pic.twitter.com/uHVgFSxKb3
पीड़िता शक्ति ने कहा कि इस तरह के लोगों (आरोपियों) को जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए. उन्हें चौराहे पर लाकर फांसी की सजा दी जानी चाहिए. पुलिस का वर्ताव खराब था. हम एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन जाते रहे, हबीबगंज इंसपेक्टर के अलावा किसी ने हमारा सहयोग नहीं किया.
‘शक्ति’ ने एडीजी से कहा कि वह राक्षसों के खिलाफ लडाई जारी रखेगी और सजा दिलाकर की दम भरेगी. अनुराधा शंकर ने पीड़िता के माता-पिता से कहा कि सीएम और डीजीपी उनके साथ हुई घटना से बहुत चिंतित हैं. उन्हें शिक्षा में जो भी मदद चाहिए शासन आगे बढ़कर सहायता करेगा.
एडीजी ने परिवार को आश्वस्त किया कि पीड़िता को तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद जल्द ही उपलब्ध करायी जाएगी.