गुरुग्राम/नयी दिल्ली : गुरुग्राम के रायन स्कूल के चर्चित प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई जांच से यह बात सामने आयी है कि केस को चंद घंटों में ‘सुलझाने’ की जल्दबाजी में गुरुग्राम पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक कुमार को आरोपी बनाकर पेश कर दिया और उसके पास से हथियार बरामद किये जाने का दावा तक कर दिया. हत्या के दिन मीडिया के समक्ष अशोक द्वारा गुनाह ‘कबूल’ किये जाने को लेकर भी अब कहा जा रहा है कि उसपर पुलिस ने भारी दबाव डाला था जिसके बाद उसने ऐसा किया.
संबंधित खबर
और खबरें