इस ट्वीट के पहले जिग्नेश मेवानी ने बीती रात एक और ट्वीट कर हार्दिक का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाई हार्दिक, परेशान होने की जरूरत नहीं है. मैं आपके साथ हूं. सेक्स का अधिकार मूल अधिकार है. इसलिए किसी को भी आपकी निजता का हनन करने का अधिकार नहीं है. आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को गुजराती चैनलों में हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी की फुटेज दिखाये जाने के बाद राजनीति गरम हो गयी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
क्या कहा हार्दिक ने
मामले की जानकारी मिलने के बाद पाटिदार नेता ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि अब गंदी राजनीति की शुरुआत हो गयी हैं. मुझे बदनाम कर लो कोई फर्क़ नहीं पड़ेगा,लेकिन गुजरात की महिलाओ का अपमान किया जा रहा हैं. जिसको जो करना हैं कर ले,पीछे हटने वाला नहीं हूं जम के लड़ने वाला हूं.. 23 साल का हार्दिक अब बड़ा हो रहा हैं…मुझे बदनाम करने में करोड़ों का खर्च किया जाता हैं…
#DirtyPolitics: केवल हार्दिक पटेल नहीं कांग्रेस नेता सिंघवी तक फंस चुके हैं सेक्स स्कैंडल मामले में, पढ़ें कुछ खास
जानें जिग्नेस मेवानी को
पिछले साल गुजरात के उना में गोरक्षा के नाम पर ऊंची जाति के लड़कों द्वारा दलितों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद उपजे दलित आंदोलन की आवाज बनकर सामने आये थे. वे पेशे से वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उना दलित अत्याचार लडात समिति के वे संयोजक भी हैं. इस समिति ने गुजरात के विभिन्न इलाकों में दलितों के विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व किया.