जगतियाल( तेलंगाना) : ‘गांव वालों ये जो बसंती है ना, उससे मेरा लगन होने वाला था’- शोले फिल्म का यह डॉयलॉग आज भी हमारे जेहन में है. जब अभिनेत्री बसंती(हेमा मालिनी) से शादी करने के लिए वीरू( धर्मेंद्र) पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और आत्महत्या की धमकी देता है, जिसके बाद बसंती की मौसी शादी के लिए तैयार हो जाती है. कुछ ऐसा ही दृश्य यहां देखने को मिला जब एक व्यक्ति शादी के लिए नहीं बल्कि अपनी पत्नी से तलाक के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया.
संबंधित खबर
और खबरें