दिल्ली वालों के लिए अच्‍छी खबर, जाति-आय प्रमाण पत्र, लाइसेंस सहित 40 सेवाओं की होम डिलीवरी

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने गुरुवार को नागरिकों के लिये जाति प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पानी के नये कनेक्शन समेत 40 सार्वजनिक सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाने वाली योजना अगले तीन से चार महीने के भीतर लागू करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 10:03 PM
feature

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने गुरुवार को नागरिकों के लिये जाति प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पानी के नये कनेक्शन समेत 40 सार्वजनिक सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाने वाली योजना अगले तीन से चार महीने के भीतर लागू करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया. इस योजना के प्रथम चरण के तहत आठ विभागों की सार्वजनिक सेवाओं का चयन किया गया है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुये कहा, यह शासन की होम डिलेवरी है और देश में पहली बार ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिये आम आदमी सरकार निजी एजेंसी की सेवा लेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सूचीबद्ध सेवाओं के लिये अब दिल्ली के नागरिक को कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा, इसके क्रियान्वयन के लिये निजी एजेंसी की सेवा ली जायेगी, जो मोबाइल सहायक (फैसिलेटर) नियुक्त करेगी और कॉल सेंटर स्थापित करेगी. सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, इस योजना के पहले चरण के तहत विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पानी का नया कनेक्शन, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, अधिवास एवं विवाह प्रमाणपत्र, डुप्लीकेट आरसी और आरसी में पता बदलवाने आदि की सेवायें प्रदान की जायेंगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के दूसरे चरण में 30-35 सेवायें और शामिल की जायेंगी.

उपमुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुये कहा कि यदि कोई व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के लिये आवेदन करना चाहता है, तो उसे नामित कॉल सेंटर में फोन करना होगा और वहां अपना विवरण दर्ज कराना होगा. इसके बाद एजेंसी एक मोबाइल सहायक नियुक्त करेगी, जो अभ्यर्थी के आवास पर जाकर आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करेगा.

उन्होंने कहा कि हालांकि अभ्यर्थी को ड्राइविंग परीक्षण के लिये एक बार एमएलओ कार्यालय जाना होगा. सिसोदिया ने कहा, मोबाइल सहायक बायोमैट्रिक डिवाइस एवं कैमरा जैसे आवश्यक उपकरणों से लैस होगा. होम डिलेवरी सेवा के तहत अभ्यर्थी से मामूली शुल्क लिया जायेगा. हालांकि अभी जिसका निर्णय होना बाकी है. मंत्री ने कहा कि मोबाइल सहायकों के माध्यम से सार्वजनिक सेवाओं को नागरिकों के घर तक पहुंचाने की योजना का लक्ष्य काउंटर से परे सरकारी सेवाओं का विस्तार करना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version