नयी दिल्ली / गांधीनगर : गुजरात चुनाव में पाटीदार अनामत अंदोलन ( पीएएएस) कांग्रेस के साथ होगी या अकेले चुनाव लड़ेगी ?. सवाल बड़ा है, कांग्रेस और पाटीदार समाज के नेता मिलकर जवाब ढूंढ़ने में लगे है. राजनीतिक पंडितों के साथ- साथ दूसरी बड़ी पार्टियों की नजर भी इस फैसले पर होगी. दोनों पार्टियों मे बैठकों का सिलसिला जारी है. इस बड़े फैसले पर जल्द मुहर लगेगी.
संबंधित खबर
और खबरें