गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद आैर फरीदाबाद में भी लागू हो सकती है आॅड-इवेन स्कीम

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट की आेर से नियुक्त ईपीसीए ने शुक्रवार को कहा कि वाहनों को चलाने की सम-विषम योजना को आगे लागू किया जाता है, तो इसके दायरे में दिल्ली के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद शहर भी शामिल होंगे. केंद्र द्वारा अधिसूचित ग्रेडिड रेसपांस एक्शन (जीआरएपी) में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 10:29 PM
an image

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट की आेर से नियुक्त ईपीसीए ने शुक्रवार को कहा कि वाहनों को चलाने की सम-विषम योजना को आगे लागू किया जाता है, तो इसके दायरे में दिल्ली के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद शहर भी शामिल होंगे. केंद्र द्वारा अधिसूचित ग्रेडिड रेसपांस एक्शन (जीआरएपी) में सम-विषम योजना भी एक हिस्सा है. जीआरएपी ने कहा कि कारों को नंबर के आधार पर चलाने की इस योजना को पूरे दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लागू किया जाना था, लेकिन संसाधनों की वजह से ऐसा नहीं किया जा सका.

इसे भी पढ़ेंः Odd-Even Formula : बोले केजरीवाल, मुझे छोड़ सभी VVIP को मिलेगी छूट

पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने यहां एक बैठक में जीआरएपी के क्रियान्वयन की समीक्षा की. ईपीसीए ने यह भी कहा कि वह बीजिंग और पेरिस जैसे शहरों में योजना के क्रियान्वयन का अध्ययन करेगी और जरुरी बदलाव करेगी. इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि हवा की गुणवत्ता खराब से फिर से बहुत खराब श्रेणी में चली गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version