बोले अरुण जेटली- जो लश्कर का कमांडर बनेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा

सूरत: मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी के अवसर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया. लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई को लेकर जेटली ने कहा कि घाटी में अब आतंकियों को यह समझ में आने लगा है कि उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 1:32 PM
an image

सूरत: मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी के अवसर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया. लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई को लेकर जेटली ने कहा कि घाटी में अब आतंकियों को यह समझ में आने लगा है कि उनकी जिंदगी बहुत छोटी हो चुकी है. पिछले 8 महीने से यह हाल है कि जो लश्कर का कमांडर बनेगा वो ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं बचेगा.

आपको बता दें कि पिछले एक सालों के दौरान घाटी में आतंक के खिलाफ सेना और सुरक्षा बलों के अभियान को बड़ी सफलता मिली है. सेना और सुरक्षा बलों की इस संयुक्त कार्रवाई में लश्कर और हिजबुल के सभी बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं. गुजरात के सूरत में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि हाफिज की रिहाई के बाद पाकिस्तान फिर से बेनकाब हुआ है और दुनिया में उसके लिए कोई जगह नहीं बचती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version