नयी दिल्ली : प्रदूषण और जाम से मुकाबला करने के लिए भोपाल में साइकिल साझा करने का कार्यक्रम सफल रहने के बाद अन्य शहरों में भी इस विचार को पसंद किया जा रहा है. आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, भोपाल का सार्वजनिक बाइक साझा कार्यक्रम भारत में नये रुझान को स्थापित कर रहा है. निजी मोटर वाहन के विकल्प के तौर पर साइकिल को लाने का भोपाल का विचार केवल इस्तेमाल करने वालों के स्वास्थ्य में ही नहीं बल्कि पर्यावरण में भी योगदान दे रहा है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देशभर में इसी तरह के करीब 30 कार्यक्रम लाए जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें