मासूम बच्‍ची को गर्म तवे से दागने के आरोप में हैदराबाद के दंपति गिरफ्तार

हैदराबाद : तेलंगाना में चार साल की एक बच्ची को उसकी मां ने कथित तौर पर गर्म तवे पर बिठा दिया. इसकी वजह से मासूम बच्ची गंभीर रूप से जल गयी है. पुलिस ने बच्ची की मां ललीता एम और महिला के दूसरे पति वाई. प्रकाश को गिरफ्तार किया है. दोनों की उम्र 25 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 7:00 PM
feature

हैदराबाद : तेलंगाना में चार साल की एक बच्ची को उसकी मां ने कथित तौर पर गर्म तवे पर बिठा दिया. इसकी वजह से मासूम बच्ची गंभीर रूप से जल गयी है. पुलिस ने बच्ची की मां ललीता एम और महिला के दूसरे पति वाई. प्रकाश को गिरफ्तार किया है. दोनों की उम्र 25 साल है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची महिला की पहली शादी से है. महिला और उसका पति दोनों ही आंध्र प्रदेश के रहनेवाले हैं.

उन्होंने बताया कि 25 साल के ये दंपति एस आर नगर के होटलों में बावर्ची और वाचमैन के तौर पर काम करते थे. बाल अधिकार से संबंधित शहर में स्थित एक गैर सरकारी संगठन बलाला हक्कुला संघम के अध्यक्ष अचुत्य राव ने बताया कि घटना के बाद दंपत्ति बच्ची को लेकर भरोसा कार्यालय में आये और दावा किया कि उन्हें यह बच्ची सड़क के किनारे लावारिस हालत में मिली है.

भरोसा महिलाओं और बच्चों का एकीकृत समर्थन केंद्र है. छानबीन के दौरान पता चला कि दंपति बच्ची को प्रताडि़त करते हैं और उससे मुक्ति चाहते हैं. एस आर नगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक मोहम्मद वहीदुद्दीन ने बताया, ललिता की पहली शादी से लडकी हुई है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसने पहले पति को या तो छोड़ दिया है अथवा उसे तलाक दे दिया है और प्रकाश से विवाह कर लिया है.

ललिता ने कथित रूप से बच्ची को गरम तवे पर बिठा दिया था जिससे उसके शरीर पर जलने के निशान पाये गये हैं. जलने का यह निशान चार पांच दिन पहले का है. अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना बाल कल्याण विभाग के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version