नयी दिल्ली : केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवातीय तूफान ने गुजरात का रुख कर लिया है. जिसके कारण वहां हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया था कि चक्रवात ओखी उत्तर-उत्तरपश्चिमी दिशा में 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. हालांकि इस बीच तूफान से प्रभावित लोगों के लिए अच्छी खबर है कि ‘ओखी’ की रफ्तार कम होती जा रही है.
* केरल में 19 लोगों की हो चुकी है मौत
चक्रवात ‘ओखी’ ने सबसे अधिक केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में तबाही मचाई है. जिसमें 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
* 600 से अधिक मछुआरों को बचाया गया, 100 से अधिक की तलाश जारी
Gujarat: Banaskantha District administration declares high alert in the district from Dec 4 – Dec 6 over #CycloneOckhi
— ANI (@ANI) December 4, 2017
चक्रवात ‘ओखी’ के प्रभावित लगभग 600 से अधिक मछुआरों को अब तक बचाया जा सका है. जबकि 100 गुमशुदा मछुआरों का पता लगाने के लिये प्रयास किया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चक्रवात से प्रभावित खुले सागर (हाई सी) और तटीय क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है. केरल तट से दूर समुद्र में फंसे 600 से अधिक मछुआरों को बचाया गया है.
नौसैनिक जहाज, हेलिकॉप्टरों, तटरक्षक जहाजों और वायु सेना के विमानों को राहत एवं बचाव अभियानों में लगाया गया है और तकरीबन 100 गुमशुदा मछुआरों का पता लगाने के लिये प्रयास चल रहे हैं.
* चक्रवात की स्थिति पर नजर रख रहा एनसीएमसी
चक्रवात ओखी से प्रभावित तटीय इलाकों और गहरे समुद्र में जारी राहत एवं बचाव कार्यों का कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने निरीक्षण किया. एनसीएमसी ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हालात का जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि एनसीएमसी की हालात पर नजर है और प्रभावित राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में हर आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. जरुरत पड़ने पर और सहायता मुहैया करवाई जाएगी. बैठकों में कैबिनेट सचिव, रक्षा, गृह तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालयों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधि शामिल हुए.
* सभी मछुआरों को वापस लाये जाने तक जारी रहेगा बचाव कार्य : रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केरल तट पर ओखी चक्रवात आने के बाद से लापता हुए सभी मछुआरों को सुरक्षित वापस लाये जाने तक गहरे समुद्र में तलाश एवं बचाव अभियान रोका नहीं जाएगा और ना ही कम किया जाएगा. नौसेना के जहाज, हेलीकॉप्टर, तट रक्षक जहाज और वायु सेना के विमान 100 लापता मछुआरों का पता लगाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य में लगाये गये हैं.
संवाददाताओं से बात करते हुए सीतारमण ने कहा, तलाश एवं बचाव अभियान जारी रहेगा … अभियान में कोई कमी नहीं होगी. मंत्री ने कहा, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि केरल से गया हर एक मछुआरा सुरक्षित वापस आये. मंत्री ने इससे पहले विझजिंम और पूनथुरा मछुआरा बस्तियों का दौरा किया, जहां से ज्यादातर मछुआरे लापता बताये गये हैं. उन्होंने कहा कि उपयुक्त माध्यम से केरल मछुआरों के परिवारों को मुआवजे की राशि बढ़ाने के सिलसिले में अपनी सिफारिशें भेज सकता है.
* खट्टर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये दो करोड़ रुपये दान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चक्रवात ओखी के पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रधानमंत्री राहत कोष में सोमवार को दो करोड़ रुपये दिये. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां बताया गया कि चक्रवात पीड़ितों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिये सहायता प्रदान की गई है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी