नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी-2 स्थित 11 एवेन्यू में मां-बेटी की हत्या के बाद फरार नाबालिग बेटा वाराणसी से शुक्रवार को पकड़ा गया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया. पुलिस ने शनिवार को मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि नाबालिग बेटा पढ़ाई को लेकर मां की डांट पड़ने से गुस्से में था. पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़के ने बताया कि उसने घटना वाली रात पहले अपनी मां पर बैट से हमला किया इसी बीच बहन की नींद टूट गयी तो उसको भी मार डाला. पूरी तसल्ली करने के लिए बैट के बाद उसने कैंची और पिज्जा कटर से भी मां और बहन पर कई वार किया.
संबंधित खबर
और खबरें