महिला विधायक की दबंगई, टोल प्लाजा कर्मचारी को दी गालियां, वीडियो वायरल

करीमनगर : तेलंगाना में सत्तारुढ तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की एक महिला विधायक उस वक्त विवादों में फंस गयी जब टोल प्लाजा के स्टाफ के साथ कथित तौर पर उनके अपशब्दों वाला वीडियो वायरल हो गया.... विधायक बी. शोभा वीडियो में रेनीकुनात टोल प्लाजा के वीआईपी गेट से अपनी गाड़ी ले जाने के लिए स्टाफ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 1:06 PM
feature

करीमनगर : तेलंगाना में सत्तारुढ तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की एक महिला विधायक उस वक्त विवादों में फंस गयी जब टोल प्लाजा के स्टाफ के साथ कथित तौर पर उनके अपशब्दों वाला वीडियो वायरल हो गया.

विधायक बी. शोभा वीडियो में रेनीकुनात टोल प्लाजा के वीआईपी गेट से अपनी गाड़ी ले जाने के लिए स्टाफ को कथित तौर पर अपशब्द कह रही हैं. यह घटना मंगलवार की है जब वह राज्य की राजधानी हैदराबाद जा रही थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दृश्यों में करीमनगर के चोप्पडंडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली शोभा और उनके पति अपने सुरक्षाकर्मियों को स्टाफ पर हमला करने के लिए कथित तौर पर उकसा रहे हैं.

वीडियो में इंगित किया गया है कि विधायकों के समर्थकों ने टोल गेट के स्टाफ को खदेड़ दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है क्योंकि कथित घटना के संबंध में किसी ने शिकायत नहीं की है. एलएमडी कॉलोनी के उप निरीक्षक वाई कृष्ण रेड्डी ने बताया, हमें किसी से भी घटना के संबंध में शिकायत नहीं मिली है. इसलिए हमने मामला दर्ज नहीं किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version