गुजरात : नारणपुरा में पत्नी सोनल व पुत्र जय के साथ अमित शाह ने डाला वोट, फिर गये शिव मंदिर

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गुजरात की विकास यात्रा को जारी रखें. उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वोट देने के लिए बाहर निकलने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 11:58 AM
an image

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गुजरात की विकास यात्रा को जारी रखें. उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वोट देने के लिए बाहर निकलने की अपील भी की. अमित शाह ने अहमदाबाद शहर के नाराणपुरा सब जोनल ऑफिस में अपना वोट दिया. उनके साथ वोट देने उनकी पत्नी सोनल शाह एवं पुत्र जय शाह भी आये थे.

वोट डालने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर निकलें और विकास यात्रा को जारी रखें. उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास मॉडल की पूरे देश में प्रशंसा होती है. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि यह सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि लोग वोट के माध्यम से गुजरात मॉडल का विरोध करने वाले लोगों को जवाब देंगे.

वोट देने के बाद अमित शाह अपने परिवार के साथ भगवान कीपूजाव प्रार्थना करने कामेश्वर शिव मंदिर गये. आज उन्होंने गुजराती में एक ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा था कि आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण की वोटिंग है. भाजपा पिछले दो दशक में अपने विश्व स्तरीय विकास कार्यों को लेकर जनता के समर्थन के प्रति आश्वस्त है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version