नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा में भाजपा फिर बहुमत हासिल करती दिख रही है, लेकिन चुनाव परिणाम के रूझान में वह सामान्य बहुमत हासिल करती दिख रही है. हालांकि मतगणना से पूर्व भाजपा के बड़े नेता 150 या उससे अधिक सीटें जीतने की बात कह रहे थे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी मिशन 150 का लक्ष्य रखा था. इस पर टिप्पणी करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी नेे कहा है कि 150 सीटों की बात करना हास्यस्पद है. उन्होंने कहा कि मैं पहले से मान कर चल रहा था कि हम 105 सीटें हासिल करेंगे. सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि अगर हम राम मंदिर के मुद्दे पर फोकस करते तो हमारी सीटें 120 तक हो सकती थीं.
संबंधित खबर
और खबरें