गुजरात-हिमाचल जीत पर बोले मोदी, यह जीत विकास के नाम
नयी दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह जीत विकास की जीत है. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की जो राजनीति कर रही है उसे जनता का भरपूर समर्थन मिला है. उन्होंने कि इस अवसर पर मैं भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को सैल्यूट […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 3:56 PM
नयी दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह जीत विकास की जीत है. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की जो राजनीति कर रही है उसे जनता का भरपूर समर्थन मिला है. उन्होंने कि इस अवसर पर मैं भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को सैल्यूट करना चाहता हूं.
Election results in Gujarat and Himachal Pradesh indicate a strong support for politics of good governance and development. I salute the hardworking BJP Karyakartas in these states for their hardwork which has led to these impressive victories: PM Modi pic.twitter.com/xmWs6GpjBB
I bow to the people of Gujarat and Himachal Pradesh for their affection and trust in BJP. I assure them that we will leave no stone unturned in furthering the development journey of these states and serve the people tirelessly: PM Modi
गुजरात और हिमाचल में पार्टी को जो जीत मिली है वह इनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है. गुजरात और हिमाचल के लोगों ने जो प्यार हमें दिया और विश्वास जताया उसके लिए मैं आभार प्रकट करना चाहता हूं. मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उनके राज्यों में विकास के रास्ते में कोई बाधा नहीं आयेगी.
आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब संसद पहुंचे तो उन्होंने ‘विक्टरी’ का साइट दिखाया था. उस वक्त दोनों ही राज्यों में भाजपा को बढ़त मिल चुकी थी. हालांकि गुजरात में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है.