छत्तीसगढ़: भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, मरने वाले ज्यादातर लोग एक ही परिवार के

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार जब वे जगतरा गांव के करीब पहुंचे तब उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गयी. उन्होंने कहा कि इस हादसे में 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By Abhishek Anand | May 4, 2023 8:28 AM
feature

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पूरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगतरा गांव के करीब बोलेरो वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में बोलेरो सवार 11 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदना जाहीर की है.


शादी समारोह में जा रहा था परिवार 

वहीं पुलिस ने बताया कि धमतरी जिले के सोरम—भठगांव के कुछ लोग बुधवार देर रात एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर विवाह समारोह में शामिल होने मरकाटोला गांव जा रहे थे. अधिकारियों के अनुसार जब वे जगतरा गांव के करीब पहुंचे तब उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गयी. उन्होंने कहा कि इस हादसे में 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक बच्चा घायल हो गया.

घायल बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने घायल बच्चे को अस्पताल भेजा. बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version