जेपी नड्डा ने गिनाए उपलब्धियां
नड्डा ने बताया कि मोदी सरकार ने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की, जहां सरकार अपने कार्यों को जनता के सामने रखती है. जम्मू-कश्मीर में ऐतिहासिक निर्णय लेकर मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा समाप्त किया. इसके बाद, जम्मू में AIIMS जैसे प्रमुख संस्थानों की स्थापना की गई है.
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ देश को आगे बढ़ाया है. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने भारत की राजनीति की संस्कृति को बदला है.इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से भाजपा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को उजागर किया है और आगामी चुनावों में जनता से समर्थन की अपील की है.
जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के कामों को बताया
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “…मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक को खत्म करने का साहसिक फैसला लिया. एक और साहसिक फैसला नया वक्फ अधिनियम बनाना था. इस पर चर्चा चल रही है. कुछ अन्य साहसिक फैसलों में नागरिकता संशोधन अधिनियम, नोटबंदी, 33% महिला आरक्षण शामिल हैं…हम सब जानते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से सीधे 5 वें स्थान पर आ गई और अब तो ये चौथे स्थान पर आ गई है.”