VIDEO: फारुक अबदुल्ला ने इशारों में किया मणिशंकर पर कमेंट, कहा- ऐसा नहीं होता तो गुजरात में कांग्रेस जीत जाती

नयी दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिला है जिसके बाद पार्टी वहां सरकार बनाने में जुट चुकी है. भाजपा को मिली इस जीत के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रिया सुनने को मिली इसी क्रम में मंगलवार को जम्मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारुक अबदुल्ला ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 11:40 AM
an image

नयी दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिला है जिसके बाद पार्टी वहां सरकार बनाने में जुट चुकी है. भाजपा को मिली इस जीत के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रिया सुनने को मिली इसी क्रम में मंगलवार को जम्मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारुक अबदुल्ला ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल बाद एक पार्टी दूसरी पार्टी को हटा देती है, इसमें कुछ नया नहीं है. नाम न लेते हुए मैं कहना चाहूंगा कि अगर कुछ लोगों ने कुछ बातें नहीं कही होती तो कांग्रेस गुजरात में जीत जाती. उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया.

फारुक अबदुल्ला ने गुजरात चुनाव में पाकिस्तान के साथ साजिश की बात पर कहा, ‘पीएम मोदी खुद पाकिस्तान गये थे. पाकिस्तान कोई साजिश नहीं करता है. आपको बता दें कि भले ही फारुक अबदुल्ला ने किसी का नाम नहीं लिया हो लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर पर हमला किया है.

गुजरात चुनाव के बीच में मणिशंकर अय्यर ने एक ऐसा विवादित बयान दे डाला था, जिसे भाजपा ने मुद्दा बनाया और कांग्रेस को इसका खामियाजा उठाना पड़ा. मणिशंकर ने कहा था, कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है. इसमें कोई सभ्यता नहीं है. ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?’ भाजपा ने मणिशंकर के इस बयान को मुद्दा बना लिया और पीएम मोदी ने अपनी कई रैलियों में इस बयान का जिक्र किया.

पीएम मोदी ने मणिशंकर द्वारा कहे गए ‘नीच’ शब्‍द को गुजरातियों का अपमान बताया. इधर कांग्रेस ने भी इस गलती को स्‍वीकार करने का काम किया और राहुल गांधी ने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए मणिशंकर को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version