बीजेपी खेमे में गुजरात में मुश्किल से हासिल की गयी जीत का जश्न खत्म हुआ. अब भाजपा में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा जारी है. मीडिया में कई नामों को लेकर अटकलें लगायी जा रही है. इनमें कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल है. गुजरात में मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक के तौर पर जेटली को नियुक्त किया. कई गुटों में बंट चुकी गुजरात भाजपा में कभी एक गुट अमित शाह का भी रहा करता था. समझा जा रहा है कि जेटली की नियुक्ति पर्यवेक्षक के रूप में इसलिए की गयी है क्योंकि वह वरिष्ठ हैं और प्रधानमंत्री मोदी के करीबी भी. इस लिहाज से वह शाह के फैसले पर भी वीटो लगाकर सीधे प्रधानमंत्री से संपर्क साध सकते हैं.वे गुजरात की जमीनी राजनीति में सीधे तौर पर सक्रिय नहीं हैं, इसलिए उनकी निरपेक्षता पर सवाल भी नहीं उठाया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें