वायुसेना ने 83 तेजस विमानों की खरीद के लिए एचएएल को भेजा प्रस्ताव

नयी दिल्ली : लड़ाकू विमानों की कमी का सामना कर रही भारतीय वायुसेना ने बुधवार को स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद का रास्ता साफ कर दिया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना ने 83 तेजस के लिए सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को खरीद प्रस्ताव भेजा है. इस खरीद पर 50,000 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 10:36 PM
an image

नयी दिल्ली : लड़ाकू विमानों की कमी का सामना कर रही भारतीय वायुसेना ने बुधवार को स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद का रास्ता साफ कर दिया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना ने 83 तेजस के लिए सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को खरीद प्रस्ताव भेजा है. इस खरीद पर 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी. वायुसेना इससे पहले एचएएल को 40 तेजस विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दे चुकी है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 83 लड़ाकू विमान खरीदने के प्रस्ताव को रक्षा मंत्रालय में खरीद के लिए निर्णय करनेवाली शीर्ष इकाई रक्षा खरीद परिषद ने पिछले साल नवंबर में 83 तेजस मार्क 1-ए विमानों की 50,025 करोड़ रुपये की लागत में खरीदने को मंजूरी दी गयी थी. सूत्रों ने बताया कि इस खरीद सौदे पर अंतिम मुहर अगले पांच महीनों में लग सकती है. सूत्रों के अनुसार 83 एलसीए में से 10 का इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया जायेगा. एचएएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक टी सुवर्ण राजून ने कहा कि तेजस में वायुसेना ने जो भी बदलाव के लिए सुझाव दिये थे, उनमें से ज्यादातर को पूरा कर लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version