कर्नाटक में योगी ने कहा, हिंदुओं पर हो रहा है हमला, सिद्धारमैया बोले – आपसे बड़े हिंदू हम

बेंंगलुरु : हिमाचल और गुजरात चुनाव में जीत के बाद अब भाजपा कर्नाटक विधानसभा में जीत को लेकर प्रचार मजबूत कर रही है. कर्नाटक में भाजपा का चुनावी हथियार क्या होगा ?. उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के इस बयान से अनुमान लगाया जा सकता है कि कर्नाटक में चुनाव किस दिशा में जायेगा. योगी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 11:12 AM
feature

बेंंगलुरु : हिमाचल और गुजरात चुनाव में जीत के बाद अब भाजपा कर्नाटक विधानसभा में जीत को लेकर प्रचार मजबूत कर रही है. कर्नाटक में भाजपा का चुनावी हथियार क्या होगा ?. उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के इस बयान से अनुमान लगाया जा सकता है कि कर्नाटक में चुनाव किस दिशा में जायेगा. योगी ने हुबली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यहां हिंदुओं की और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है.

योगी ने कर्नाटक को हनुमान की जमीन बताते हुए विजय नगर साम्राज्य का जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस हनुमान और विजयनगर की पूजा करने के बजाय टीपू सुल्तान की पूजा कर रही है. गौरतलब है कि टीपू सुल्तान जयंती मनाने को लेकर बड़ा विवाद पैदा हो गया था.

योगी यहीं नहीं रूके उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर माफिया राज लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा,राहुल गांधी को धरोहर के रूप में यही मिला है. जिस तरह हिंदू और बीजेपी कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या की जा रही है कर्नाटक के लोगों के जीवन पर खतरा है.

योगी के इस बयान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं आदित्यनाथ से बेहतर हिंदू हूं, क्या सिर्फ बीजेपी के लोग ही हिंदू हैं?, मेरा नाम सिद्धारमैया है, जिसमें सिद्ध भी है और राम भी, क्या बीजेपी ने हिंदुओं का मालिकाना हक लिया हुआ है? हम भी हिंदू हैं. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं . यही हमारी संस्कृति है और यही असल हिंदुत्व है. ध्यान रहे कि कर्नाटक में अप्रैल या मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा यहां 2008 में सत्ता पर आयी थी लेकिन 2013 में फूट के बाद चुनाव हार गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version