कोझिकोड: केरल के एकविवादास्पद सलाफी उपदेशक अब्दुल मुहसिन आदीद ने मुसलमान डॉक्टरों को यह सलाह दी है कि वे रेड क्रॉस चिह्न और रॉड ऑफ एक्सेलपियस का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि यह इस्लाम के एकेश्वरवाद के खिलाफ है. Alaswala फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखा गया है जिसमें मुसलमान डॉक्टरों को यह सलाह दी गयी है. आदीद ने यह सलाह भी दी है कि मुसलमान डॉक्टर महिला मरीज को ना छुएं. साथ ही जहां डॉक्टर से सलाह ली जा रही हो, वहां स्त्री-पुरूष को एक साथ ना बुलाया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें