16वें साल में 350 किलोमीटर की हो जायेगी दिल्‍ली मेट्रो, बिना ड्राइवर के भी दौड़ेगी रेल

नयी दिल्ली : 24 दिसंबर 2017 को दिल्‍ली मेट्रो ने अपना 15 साल पूरा कर लिया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा में दिल्‍ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे. नोएडा में बोटैनिकल गार्डन को दक्षिण दिल्ली से कालकाजी मंदिर को जोड़ने वाला यह मेट्रो रुट 12.4 किलोमीटर लंबा है. अपने 16वें साल में दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 11:36 AM
an image

नयी दिल्ली : 24 दिसंबर 2017 को दिल्‍ली मेट्रो ने अपना 15 साल पूरा कर लिया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा में दिल्‍ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे. नोएडा में बोटैनिकल गार्डन को दक्षिण दिल्ली से कालकाजी मंदिर को जोड़ने वाला यह मेट्रो रुट 12.4 किलोमीटर लंबा है. अपने 16वें साल में दिल्ली मेट्रो एक नया मुकाम हासिल करेगी और उम्मीद है कि दिल्ली-एनसीआर में उसके नेटवर्क का दायरा बढ़कर करीब 350 किलोमीटर हो जायेगा.

शुरुआत के 15 साल बाद दिल्‍ली मेट्रो स्‍वचालित ट्रेनें भी चलाने वाली है. बिना ड्राइवर की ट्रेनें दिल्‍ली को जोड़ने का काम करेंगे. पहले मैजेंटा लाइन पर इसकी शुरुआत होगी, बाद में सभी रूटों पर इसका परिचालन किया जायेगा. सोमवार को पीएम मोदी द्वारा मैजेंटा लाइन के उद्घाटन के साथ ही दिल्‍ली मेट्रो का नेटवर्क करीब 230 किलोमीटर हो जायेगा. वहीं साल 2018 में कई लाइनों का विस्‍तार किया जायेगा. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपने 16वें साल में दिल्‍ली मेट्रो 350 किलोमीटर की हो जायेगी.

मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 218 किलोमीटर का है. इनमें 164 स्टेशन हैं. साल 2017 में ही 28 मई को हेरिटेज लाइन पर आइटीओ से कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ था. निर्माण कार्य में विलंब के कारण फेज तीन की परियोजनाएं इस साल पूरी नहीं हो पाईं. इसलिए इस साल मेट्रो का नेटवर्क 250 किलोमीटर के आसपास भी नहीं पहुंच पाया.

मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डन) पर बोटेनिकल गार्डन से कालकाजी के बीच स्वचालित मेट्रो का उदघाटन होना है. इसलिए मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर करीब 250 किलोमीटर हो जायेगा और मेट्रो स्टेशनों की संख्या बढ़कर 173 हो जायेगी. बोटेनिकल गार्डन-कालकाजी कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने से नोएडा से दक्षिणी दिल्ली के बीच 19-20 मिनट में सफर किया जा सकेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version