चेन्नई : साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज चेन्नई में अपने प्रशंसकों से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने कहा कि मैं राजनीति के लिए नया नहीं हूं, मुझे देर हुई है. उन्होंने कहा कि प्रवेश जीत के बराबर है. मैं 31 दिसंबर को अपने फैसले का एलान करूंगा. रजनीकांत ने आज चेन्नई के राघवेंद्र कल्याण मंडपम में अपने प्रशंसकों के मुलाकात की. ध्यान रहे कि दक्षिण के फिल्मों के दो सुपरस्टार रजनीकांत व कमल हासन के राजनीति में प्रवेश को लेकर पिछले कुछ महीने से लगातार कयास लगाये जाते रहे हैं और दोनों ने बार-बार इसके संकेत दिये हैं. कमल हासन व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की तो पिछले दिनों चेन्नई में मुलाकात भी हुई थी. वहीं, रजनीकांत से पिछले दिनों भाजपा की युवा इकाई की प्रमुख पूनम महाजन ने चेन्नई में मुलाकात की थी. रजनीकांत के भाजपा के कुछ बड़े नेताओं से जहां अच्छे रिश्ते हैं, वहीं कमल हासन भाजपा के कटु आलाेचक हैं.