रवीश कुमार ने कहा कि भारतबड़े दुख के साथ यह बता रहा है कि पाकिस्तान ने जिस प्रकार कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के बीच मुलाकात करायी, वह इस्लामाबाद द्वारा हमारी परस्पर समझ के सिद्धांतों का उल्लंघन है. मुलाकात के संबंध में भारत को जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार लगता है कि जाधव बहुत ज्यादा तनाव में थे और दबाव के वातावरण में बात कर रहे थे. जाधव जैसे दिख रहे थे, उससे उनके स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर भी सवाल उठते हैं.
मैराथन बैठकों का चला दौर
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से उनके परिवार के सदस्यों की करायी गयी मुलाकात के तरीके पर भारत में हलचल तेज हो गयी हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस पूरे मामले पर गंभीर हैं और उनसे विदेश सचिव एस जयशंकर व विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मुलाकात की है. इनके साथ ही कुलभूषण जाधव की मां व पत्नी ने भी उनसे मुलकात की है.
जाधव का परिवार सुषमा स्वराज के आवास पर करीब तीन घंटे रहा और उनकी विदेश मंत्री के साथ लंबी बैठक चली. सुषमा से मुलाकात के बाद कुलभूषण जाधव की मां एवं पत्नी विदेश मंत्रालय पहुंची हैं. उल्लेखनीय है कि कल इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव से उनकी मां एवं पत्नी ने मुलाकात की थी, लेकिन इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच एक शीशे की दीवार थी. पाकिस्तान ने इस मुलाकात के दौरान जाधव को कांउसलर एक्सेस नहीं दिया था, जिस कारण इस तरह मुलाकात करायी गयी. पाकिस्तान के इस व्यवहार की भारत व दुनिया में तीखी आलाेचना हो रही है. पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूसी के झूठे आरोप में बंद कर रखा है और पाकिस्तानी अदालत द्वारा उन्हें सुनायी गयी फांसी की सजा पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने रोक लगा रखी है. जाधव के लिए भारत पाकिस्तान से जहां लगातार कूटनीतिक वार्ता कर रहा है, वहीं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उनकी रिहाई व सलमाती के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है
आलोचना के बाद पाकिस्तान ने दिया यह बयान
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सोमवार को कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से उनकी मुलाकात को अंतिम नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि आगे भी मुलाकात का रास्ता खुला है. उन्होंने मुलाकात के वक्त बीच में शीशे की दीवार होने की हो रही आलाेचना की सफाई में यह बयान दिया है. यह मुलाकात भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की मौजूदगी में हुई थी.
यह खबर भी पढ़ें
मां व पत्नी ने सुषमा स्वराज से की भेंट
इधर कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की. सोमवार को कुलभूषण से मुलाकात के बाद पत्नी ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान में कुलभूषण को काफी प्रताड़ित किया जा रहा है. समझा जाता है कि सुषमा से मुलाकात में जाधव के परिवार ने उनकी रिहाई के लिए प्रयास तेज करने की मांग रखी है, साथ ही इस मुलाकात के संबंध में उन्हें अवगत कराया है. हालांकि मुलाकात के बाद अभी भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कोई बयान नहीं जारी हुआ है.