रूपाणी राज पार्ट-2: मंच पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच खूब हुई गुफ्तगू

गांधीनगर : गुजरात में फिर एक बार सरकार बन जाने से पीएम मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह काफी खुश नजर आ रहे है. विजय रुपाणी को आज गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ दिलायी गयी. राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. गांधीनगर में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 1:00 PM
an image

गांधीनगर : गुजरात में फिर एक बार सरकार बन जाने से पीएम मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह काफी खुश नजर आ रहे है. विजय रुपाणी को आज गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ दिलायी गयी. राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. गांधीनगर में एक भव्य समारोह में राज्यपाल ओपी कोहली ने 61 वर्षीय रुपाणी और नितिन पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायी. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा शासित विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए.

कार्यक्रम के शुरू होने के पहले मंच का नजारा कुछ इस तरह का था. मंच पर पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने मंच पर मौजूद सभी लोगों से मुलाकात की और अपनी जगह बैठे. मंच पर अमित शाह और नरेंद्र मोदी अगल-बगल बैठे नजर आये. दोनों में खूब बातचीत हुई. बातचीत के क्रम में शाह मंच के नीचे की ओर ईशारा करते दिखे. शाह और मोदी के चेहरे पर जीत की मुस्कान साफ नजर आ रही थी.

शपथ ग्रहण से पहले रुपाणी और पटेल ने समारोह में शरीक होने आए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का अभिवादन किया. इस मौके पर रुपाणी ने नारंगी रंग की जैकेट पहन रखी थी. शपथ ग्रहण से पहले रुपाणी और उनकी पत्नी ने पंचदेव महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की.

आपको बता दें कि रुपाणी और पटेल को 22 दिसंबर को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में क्रमश: नेता और उप नेता चुना गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version