कमला मिल्स हादसे में 29 साल की एक लड़की खुशबू की भी जलकर मौत हो गयी. कमला मिल्स परिसर में ही रात में खुशबू के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी और सभी लोग जश्न मना रहे थे. कमला मिल्स हादसे पर आज लोकसभा में भाजपा सांसद किरिट सोमैया और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के बीच बहस हो गयी. अरविंद सावंत ने लोकसभा में इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं, अभिनेत्री व राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा है कि वे कमला मिल्स के कैंपस में गयी हैं, उन्होंने कहा कि वह भूलभुलैया की तरह है, जहां सकरी गलियां हैं. ऐसे में ऐसा हादसा होना लापरवारी का मामला है.
गृह राज्यमंत्रीहंसराजअहीर नेघटना पर दुख प्रकट किया हैऔर कहा किबीएमसपीको इस मामले की जांच कराकर दोषियोंके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रीदेवेंद्र फडणवीस से बात कीहै और उन्हें भी मामले की जांच कराने का कहाहै.
वहीं, बंबई महानगरपालिका के मेयर विश्वनाथ महडेश्वर ने कहा है कि मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं और रिपोर्ट मांगी गयी है कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेवार है. उन्होंने कहा है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कमला मिल्स हादसे पर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मुंबई हादसे की खबर सुनकर पीड़ा हुई. मेरी संवेदना पीडित परिवार के साथ है. मेरी कामना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हों.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे केजांच के आदेश दिये हैं. बीएमसी के कमिशनर इसकी जांच करेंगे.
पुलिस ने इस मामले में गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. इस केस में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार रात्री 12:30 बजे के बाद आग सबसे पहले मोजो बिस्ट्रो लाउंज में लगी और देखते ही देखते तेजी से फैल गयी. आग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दमकल की 8 गाड़ियां और 6 वाटर टैंकर को आग बुझाने में करीब 2 घंटे का वक्त लगा.
आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बचाव दल ने इमारत की बिजली काटकर इमारत में मौजूद 20 से भी ज्यादा गैस सिलेंडर को बाहर निकाला. घायलों को किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल और केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के डीन ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
यहां उल्लेख कर दें कि कमला मिल्स परिसर से कई समाचार चैनल भी संचालित होते हैं. आग से उनके उपकरणों को नुकसान न हो इस लिए उन्होंने अपने ब्रॉडकास्ट को भी फौरन बंद करने का काम पहले किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि अभी आग के कारणों का पता नहीं चला है. उन्होंने कहा हमने जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.