तिरुवनंतपुरम : सौ फीसदी साक्षरता, प्रगतिशील समाज और उच्च सामाजिक विकास सूचकांक के बावजूद पिछले एक दशक में केरल में बलात्कार के कुल 16,755 मामले आये हैं. वर्ष 2007 से जुलाई 2017 के बीच, महिलाओं के साथ बलात्कार के 11,325 मामले आये हैं, जबकि 5,430 मामलों में बच्चों के साथ अपराध हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें