अहमदाबाद : नितिन पटेल की नाराजगी के बाद विजय रुपाणी सरकार में जारी घमासान के बीच आज पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर भाजपा में उनका सम्मान नहीं हो रहा है, तो वे 10 विधायकों के साथ पार्टी छोड़कर कांग्रेस से संपर्क कर सकते हैं. वहीं भाजपा नेता नरोत्तम पटेल ने भी नितिन पटेल के पक्ष में आवाज बुलंद की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम पटेल ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे के बारे में कुछ भी नहीं कहा, मैं जानता हूं कि वो नाराज हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. नितिन भाई गुजरता के उपमुख्यमंत्री हैं और थोड़े नाराज हैं, क्योंकि उन्हें उनके पसंद का विभाग नहीं मिला है. मैं यह चाहता हूं कि पार्टी उन्हें उनकी इच्छानुसार विभाग दे.
संबंधित खबर
और खबरें