नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास से जब भी राज्यसभा पर सवाल किया गया, तो उन्होंने संकेतों में यह संदेश दे दिया कि वह राज्यसभा जाना चाहते हैं. पार्टी के अंदर कार्यकर्ता भी कुमार की वाककुशलता से अच्छी तरह परिचित हैं. कुमार विश्वास के साथ दो और नामों की चर्चा थी. इनमें पार्टी के नेता संजय सिंह और आशुतोष का नाम शामिल था. अब खबर है कि पार्टी नेइनमें से एक नाम आशुतोष से किनारा कर लिया है, जबकि संजय सिंह अभी भी राज्यसभा की रेस में शामिल हैं. संजय के अलावा जिन दो लोगों के नाम की चर्चा है उनमें सुनील गुप्ता और नवीन गुप्ता का नाम शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें