पूर्व रॉ चीफ राजिंदर खन्ना डेप्युटी नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर नियुक्त

नयी दिल्ली : देश के विदेशी खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख राजिंदर खन्ना को मंगलवार को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई. वह दिसम्बर 2014 से दो वर्षों तक रिसर्च एवं एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख रहे. साथ ही पूर्व विशेष सचिव (रॉ) ए.बी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 9:29 PM
feature

नयी दिल्ली : देश के विदेशी खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख राजिंदर खन्ना को मंगलवार को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई. वह दिसम्बर 2014 से दो वर्षों तक रिसर्च एवं एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख रहे. साथ ही पूर्व विशेष सचिव (रॉ) ए.बी. माथुर को ULFA, असम से बातचीत के लिए सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया गया.

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने खन्ना को उप एनएसए के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी. खन्ना वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी (नेबरहुड स्टडीज) हैं.

नेबरहुड स्टडीज पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल सहित पडोसी देशों पर नीतिगत पत्र तैयार करता है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद्, सुरक्षा से संबंधित मामलों में आंतरिक और बाहरी मामलों का सर्वोच्च निकाय है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इसके सचिव हैं.गौरतलब हो खन्ना को रॉ में आतंकवाद के मुकाबले वाली इकाई का जनक माना जाता है. खन्ना रॉ में विदेश में काम करने के अलावा पूर्वोत्तर में भी काम कर चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version