नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि भारतीय रेल डिब्बों की संख्या के संदर्भ में ट्रेनों के मानकीकरण की योजना बना रहा है ताकि सभी ट्रेन सभी रूट पर चल सकें. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी ट्रेनों में 22 डिब्बे होंगे और ये ट्रेनें किसी भी मार्ग पर चल सकेंगी. गोयल ने संवाददाताओं से कहा, सभी ट्रेनों में 22 डिब्बे होंगे, प्लेटफार्म का आकार बढाया जाएगा और दूसरे संबंधित बदलाव भी किये जायेंगे. इंजीनियरिंग विभाग इस पर गौर कर रहा है. फिलहाल ट्रेन के डिब्बे दो तरह- आईसीएफ और एलएचबी होते हैं तथा ट्रेनों में डिब्बों की संख्या जरूरत के हिसाब से 12,16,18, 22 अथवा 26 होती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें