जम्‍मू कश्‍मीर : जवान की शहादत का बदला, BSF ने मारे 10 पाकिस्‍तानी रेंजर्स, एक घुसपैठिया ढेर

जम्मू : बीएसएफ जवानों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरुवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिए को मार गिराया. वहीं बुधवार को एक जवान की शहादत का बदला लेते हुए दो पाकिस्‍तानी चौकियों को ध्‍वस्‍त कर दिया. इस जवाबी कार्रवाई में 8 से 10 पाकिस्‍तानी रेंजर्स के मारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 2:09 PM
feature

जम्मू : बीएसएफ जवानों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरुवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिए को मार गिराया. वहीं बुधवार को एक जवान की शहादत का बदला लेते हुए दो पाकिस्‍तानी चौकियों को ध्‍वस्‍त कर दिया. इस जवाबी कार्रवाई में 8 से 10 पाकिस्‍तानी रेंजर्स के मारे जाने की सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

टाइम्‍स नाउ की खबर के अनुसार, बीएसएफ ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी दो चौकियों को तबाह कर दिया. सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में कम से कम 8-10 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गये हैं। हालांकि इस आंकड़े की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

बीएसएफ के आईजी राम अवतार ने कहा कि सीमा पर तैनात हमारे जवान पर पाकिस्‍तान की ओर गोली मारी गयी. पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए हमारी चौकियों पर गोलीबारी की.

उन्‍होंने बताया कि जवाब में भारत की ओर से दो पाकिस्‍तानी चौकियों को ध्‍वस्‍त किया गया. इसमें उनके सोलर पैनल और हथियारों का बेड़ा नष्‍ट हुआ है. हालांकि आईजी ने पाकिस्‍तानी रेंजर्स के मारे जाने की पुष्टि नहीं की.

एक घुसपैठिया भी ढेर

बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने बताया कि जवानों ने आज सुबह करीब 5:45 बजे अरनिया सेक्टर में निकोवाल सीमा चौकी के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो-तीन लोगों को देखा. उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने उन्हें ललकारा और गोलीबारी शुरू की जिसमें एक घुसपैठिया मारा गया. मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास होगी. उन्होंने बताया कि अन्य घुसपैठिए किसी तरह भाग निकले.

सेना ने पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में अपने जवान की मौत के बाद पड़ोसी मुल्क की दो चौकियों को भी ध्वस्त कर दिया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसफ जवानों ने बुधवार को दो पाकिस्तानी मोर्टार की पोजिशंस का पता लगाया, उन्हें निशाना बनाया और नष्ट कर दिया.

बुधवार को जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, इसके बाद सेना ने माकूल जवाब दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version