नयी दिल्ली : आज संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया, लेकिन सरकार ‘ट्रिपल तलाक’ बिल को राज्यसभा से पारित नहीं करवा पायी.
अब बजट सत्र में ही इस बिल पर विचार किया जायेगा. विपक्ष ने इस बिल को पास करने की बजाय सलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग रखी, जिसके कारण बिल पर सत्तापक्ष और विपक्ष में गतिरोध उत्पन्न हो गया. विपक्ष खासकार कांग्रेस के इस रवैये से मुस्लिम महिलाएं बहुत नाराज है और उन्होंने आज घोषणा की है कि वे कांग्रेस का बॉयकॉट करेंगी. संसद के बाहर प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओं की ओर से बोलते हुए फराह ने कहा कि हम कांग्रेस की निंदा करते हैं, साथ ही हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हैं कि वे इस बिल को संसद में लेकर आये.
संबंधित खबर
और खबरें