कुमार विश्‍वास का पलटवार, कहा- मेरे खिलाफ हर रोज नए-नए ”कटप्पा” आते हैं

नयी दिल्ली : भ्रष्टाचारके खिलाफ आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी में इन दिनों राज्यसभा सीट के लिए भूचाल मचा हुआ है. सुशील गुप्ता व नारायण दास गुप्ता के नाम की घोषणा होते ही पार्टी के अंदरखाने तीव्र विरोध शुरू हो चुके हैं.दोनों के नाम पता चलते ही आप में खलबली तेज हो गयी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 4:51 PM
an image

नयी दिल्ली : भ्रष्टाचारके खिलाफ आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी में इन दिनों राज्यसभा सीट के लिए भूचाल मचा हुआ है. सुशील गुप्ता व नारायण दास गुप्ता के नाम की घोषणा होते ही पार्टी के अंदरखाने तीव्र विरोध शुरू हो चुके हैं.दोनों के नाम पता चलते ही आप में खलबली तेज हो गयी और पार्टी के पुराने नेता कुमार विश्वास ने विरोध में मोर्चा खोल दिया. कुमार विश्वास के इस विरोध से पार्टी में तकरार बढ़ने की संभावना तेज हो गयी है.

कुमार विश्वास ने आज फिर ट्वीट कर इशारों में यह कहा कि यहां कटप्पा बदले जाते हैं, बाहुबली वही रहता है. उन्होंने ट्वीट पर कहा माहिष्मती की शिवगामी देवी कोई और है जो बाहुबली को मारने के लिए हर बार कट्टप्पा बदलती रहती है. इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. उधर आज गोपाल राय ने टीवी पर एक इंटरव्यू में कहा कि विश्वास को पार्टी राज्यसभा भेजने के लिए तैयार थी लेकिन कुमार विश्वास की पार्टी विरोध गतिविधियों ने असहज कर रखा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version