नयी दिल्ली : चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा लालू प्रसाद को सजा सुनाये जाने के बाद भाजपा और उसके सहयोगी दल जदयू ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. वहीं राजद ने कहा कि उसके नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भगवा पार्टी की साजिश के शिकार हुए हैं. इधर आप के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी लालू की सजा मामले पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘जेपी आंदोलन को वंशवाद और भ्रष्टाचार के सवालों तक लाकर, हमारे आंदोलन का संसद में फूहड़ मखौल उड़ाने वालों को, देर से पहुंची लोकतंत्र की सर्दी मुबारक हो.’
संबंधित खबर
और खबरें