#Good_News : हज के लिए अब 1,75,025 भारतीय जा सकेंगे सऊदी अरब, भारत के कोटे में की गयी बढ़ोतरी

नयी दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि सऊदी अरब की सरकार ने भारत के हज कोटे में 5,000 की बढ़ोतरी की है और अब रिकॉर्ड 1,75,025 भारतीय हज पर जा सकेंगे. यह भारत के लिए अब तक का सर्वाधिक हज कोटा है. उन्होंने हज कोटे में बढ़ोतरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 3:43 PM
feature

नयी दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि सऊदी अरब की सरकार ने भारत के हज कोटे में 5,000 की बढ़ोतरी की है और अब रिकॉर्ड 1,75,025 भारतीय हज पर जा सकेंगे. यह भारत के लिए अब तक का सर्वाधिक हज कोटा है. उन्होंने हज कोटे में बढ़ोतरी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अरब देशों खासकर सऊदी अरब के साथ संबंधों में आयी मजबूती को दिया.

इसे भी पढ़ेंः हज यात्रा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज

नकवी ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार में भारत का हज कोटा 1 लाख 36 हजार 20 था, जो पिछले दो वर्षों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ 1 लाख 75 हजार हो गया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता और उनके नेतृत्व में सऊदी अरब सहित अन्य अरब देशों के साथ भारत के मधुर एवं मजबूत होते संबंधों का नतीजा है.

नकवी ने भारत के कोटे में बढ़ोतरी किये जाने लिए सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज एवं सऊदी अरब की सरकार को भारत की सरकार एवं जनता की तरफ से धन्यवाद किया. पिछले दिनों सऊदी अरब के मक्का में नकवी एवं सऊदी अरब के हज एवं उमरा मंत्री डॉ मुहम्मद सालेह बिन ताहिर बिनतेन द्वारा हज-2018 के संबंध में द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने के बाद भारत के हज कोटे में बढ़ोतरी का यह फैसला किया गया है.

नकवी ने कहा कि हज समझौते पर हस्ताक्षर के बाद सऊदी अरब ने भारत का हज कोटा बढ़ाकर 1,75,025 कर दिया. नकवी ने सोमवार को कहा था कि भारत से पानी के जहाज द्वारा हज यात्रा को भी सऊदी अरब की सरकार ने हरी झंडी दे दी है और दोनों देशों के संबंधित अधिकारी आवश्यक औपचारिकताओं और तकनीकी पहलुओं पर काम शुरू करेंगे, ताकि आने वाले वर्षों में हज यात्रा को समुद्री मार्ग से दोबारा शुरू किया जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version