नयी दिल्ली : कैनवास पर उतारी गई उस कलाकार की कला दूर से देखने पर लकड़ी पर की गई नक्काशी जैसी लग सकती है. लेकिन कलाकार शेखर जोशी इसके लिए न तो ब्रश का इस्तेमाल करते हैं न ही छैनी का. उत्तराखंड का यह कलाकार अपनी कला की रचना के लिए नाखूनों को औजार के तौर पर इस्तेमाल करता है. वे अपने नाखूनों की मदद से प्रसिद्ध शख्सियतों की तस्वीरें, कुतुब मीनार जैसे वास्तुशिल्प आश्चर्यों को कैनवास पर उतारते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें