नयी दिल्ली : आधार आपके लिए एक ऐसी चांबी के रूप में है जिससे आपके सारे ताले जुड़े हैं. मतलब अगर किसी के पास आपका आधार है तो उसके पास आपकी लगभग पूरी जानकारी है. अगर आपके पास किसी का आधार नंबर है तो आप यह जान सकते हैं कि उसका इससे लिंक्ड एकाउंट कहां है.आधार नंबर के कारण निजता व उसकीसुरक्षा को लेकर लागातार सवाल खड़े हुए हैं. अब आधार को लेकर चिंता और बढ़ गयी है क्योंकि आरबीआई से जुड़े थिंक टैंक ने इसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े किये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें