सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस से मतभेद के बाद चार वरिष्ठ जजों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में भूचाल ला दिया. जस्टिस चेलामेश्वर की अगुवाई में जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने जस्टिस चेलामेश्वर के आवास पर मीडिया को संबोधित किया. ये चार जज जज सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज है. चार जजों में रंजन गगोई भी शामिल हैं.न्यायपालिका में इतने बड़े पद पर पहुंचनेवाले वह पूर्वोत्तर भारत के पहले नागरिक हैं. साल 2012 को वह सुप्रीम कोर्ट के जज बने.
संबंधित खबर
और खबरें