चेन्नई : इसरो ने मंगलवार को कार्टोसैट-2 श्रृंखला के अपने उस उपग्रह द्वारा ली गयी पहली तस्वीर जारी की जिसे हाल में यहां से 110 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष एजेंसी के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से प्रक्षेपित किया गया था. तस्वीर इंदौर का एक हिस्सा दिखाती है जिसके बीच में होलकर क्रिकेट स्टेडियम है.
संबंधित खबर
और खबरें