मोदी-नेतन्याहू ने अहमदाबाद में किया भव्य रोड शो, उद्यमिता एवं प्रौद्योगिकी केंद्र का किया उद्घाटन

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार काे यहां कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ हजारों लोग कतारबद्ध खड़े थे. मोदी के गृह राज्य पहुंचने पर दोनों नेता इस्राइली प्रधानमंत्री की पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ यहां कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 7:03 PM
an image

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार काे यहां कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ हजारों लोग कतारबद्ध खड़े थे. मोदी के गृह राज्य पहुंचने पर दोनों नेता इस्राइली प्रधानमंत्री की पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ यहां कार से सरदार वल्लभभाई पटेल हवाईअड्डे से निकले. इस दौरान सड़क के किनारे करीब 50 मंच बनाये गये थे जहां से अतिथियों के स्वागत के लिए विभिन्न राज्यों से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे.

शानदार तरीके से सजायी गयी सड़क के दोनों तरफ भारत और इस्राइल के झंडे लिये बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध खड़े थे. मोदी और नेतन्याहू ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. करीब आठ किलोमीटर का सफर तय करने के बाद महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पर यह रोड शो खत्म हुआ. आश्रम में गांधी के घर हृदय कुंज में मोदी ने उन्हें गांधी का कमरा और उनके द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली चीजें दिखायीं. नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने बापू के चरखे पर भी हाथ आजमाया.

रोड शो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार नवोन्मेष से लैस नये भारत के निर्माण के लिए नवोन्मेष अनुकूल तंत्र विकसित करने के प्रयास कर रही है. मोदी ने अपने इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ यहां के निकट देव धोलेरा गांव में उद्यमिता एवं प्रौद्योगिकी केंद्र देश को समर्पित करने के बाद यह बात कही. मोदी ने कहा, ‘जब मैं पिछले वर्ष इस्राइल गया, तो मैंने अपना मन बना लिया था कि इस पहल के साथ इस्राइल से हमारे संबंध और घनिष्ट होने चाहिए और तब से ही मैं अपने मित्र बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आने का इंतजार कर रहा था. वह यहां हैं और अब हम इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन कर रहे हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम अपने देश में समूचे तंत्र को नवोन्मेष अनुकूल बनाने के लिए काम कर रहे हैं. ताकि विचार भाव से बनें, नवोन्मेष विचारों से बने और नया भारत इन नवोन्मेषों से बने.’

इस दौरान इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि वह यहां मौजूद होने से प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘विश्व आईपैड्स और आईपौड्स के बारे में जानता है, लेकिन एक और आई है जिससे बारे में दुनिया को जानने की जरूरत है और वह है आई क्रिएट.’ नेतन्याहू ने अपने भाषण का अंत ‘जय हिंद, जय भारत, जय इस्राइल, धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी’ के साथ किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version