सीरिया में इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ते हुए मारा गया केरल का अब्दुल मनाफ
तिरुवनंतरपुरम : सीरिया में इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ते हुए कन्नूर जिले का एक युवक मारा गया है. केरल पुलिस ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि अब्दुल मनाफ की मौत की खबर उसके परिवार को 17 जनवरी को टेलीग्राम मैंसेंजर एप के जरिये मिली. इस संबंध […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2018 12:07 PM
तिरुवनंतरपुरम : सीरिया में इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ते हुए कन्नूर जिले का एक युवक मारा गया है. केरल पुलिस ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि अब्दुल मनाफ की मौत की खबर उसके परिवार को 17 जनवरी को टेलीग्राम मैंसेंजर एप के जरिये मिली. इस संबंध में बताया गया कि 30 साल के आइएस लड़ाका का दोस्त जो स्वयं भी लड़ाका है, ने एक संदेश वालापट्टीनम में भेजा था. पुलिस डीएसपी पीपी सदानंदन ने इसकी पुष्टि की है.
Kannur DySP Sadanandan confirms that family of 27 yr old Abdul Manaf has got a message that Manaf has been killed fighting for ISIS in Syria. #Keralapic.twitter.com/3Qr7P2VgBx
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि मूल रूप से कन्नूर जिले के वलापट्टिनम निवासी अब्दुल मनाफ (30) की मौत पिछले साल नवंबर में हुई थी. पुलिस उपाधीक्षक पी पी सदानंदन ने बताया, ‘‘सीरिया में नवंबर, 2017 में हुए संघर्ष में अब्दुल मनाफ के मारे जाने की खबर सही है. यह खबर सीरिया में आईएस के लिए लड़ने वाले उसके दोस्त कय्युम ने दी.’
अब्दुल मनाफ 2009 में सीपीएम के एक कार्यकर्ता की हत्या में भी शामिल था. मनाफ केरल के पाॅपुलर फ्रंट इंडिया का एक लोकल लीडर था. उसने आइएस ज्वाइन करने से पहले दिल्ली में भी काम किया था.
जानकारी के अनुसार, केरल के कन्नूर जिले के 15 लोगों आतंकी संगठनों से जुड़ चुके हैं. इसमें मनाफ सहित छह लोग सीरिया में मारे जा चुके हैं. वहीं, कम से कम पांच गिरफ्तार कर जांच के लिए एनआइओ को सौंपे जा चुके हैं.