नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद पर बने रहने के कारण आयोग्य ठहराने के मामले में पार्टी बचाव कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, मैंने इस मामले में पार्टी के लोगों को सलाह दी थी लेकिन उस वक्त मुझे मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार का हवाला देकर चुप करा दिया गया. कुमार राज्यसभा के टिकट को लेकर लिये गये पार्टी के फैसले से नाराज हैं. उन्होंने फैसले के बाद खुलकर बयानबाजी की थी.
संबंधित खबर
और खबरें