नयी दिल्ली : बवाना की तीन फैक्ट्रियों में लगी आग ने 17 जिंदगियों को लील लिया है. एक पटाखा फैक्ट्री के बेसमेंट से शुरू हुई इस आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया, नतीजतन इसकी चपेट में आने से 10 महिलाओं और 7 पुरुषों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद फैक्ट्री के लाइसेंस जारी करने को लेकर राजनीति भी शुरू हुई. जहां दिल्ली प्रदेश भाजपा के नेता केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते नजर आये, वहीं उनकी मौके पर पहुंचीं उत्तरी दिल्ली की मेयर और भाजपा नेता प्रीति अग्रवाल खुसफुसाते हुए कैमरे में कैद हो गयी कि ‘इस फैक्ट्री की लाइसेंसिंग हमारे पास है, इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते’.
मेयर की बातें आप भी जानें
दरअसल, इस हादसे के बाद नॉर्थ दिल्ली एमसीडी की मेयर और भाजपा नेता प्रीति अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंची. वे हादसे के संबंध में न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करने की तैयारी कर रहीं थीं. इससे पहले ही वे अपने साथ मौजूद नेताओं से धीमी आवाज से कहने लगीं ‘इस फैक्ट्री का लाइसेंसिंग हमारे पास है, इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते’. शायद उन्हें लग रहा था कि कैमरा शायद बंद है, लेकिन उनकी यह बात कैमरे में कैद हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें