श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य की मौजूदा हालात को देखते हुए पाकिस्तान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा न बनायें. उसकी जगह दोस्ती का पुल बनायें.
सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, हमारे बॉर्डर पर इस वक्त खुदा न खश्ता एक तरह से खून की होली चल रही है. देश विकास के रास्ते पर है. पीएम भी विकास की बात करते हैं. लेकिन हमारे प्रदेश में उल्टा हो रहा है. मैं पीएम और पाकिस्तान से अपील करती हूं कि जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा न बनाएं, दोस्ती का पुल बनाएं’.
Hamare border pe iss waqt, khuda na khasta, ek tarah se khoon ki Holi chal rahi hai. Country is on path of development, it is what PM talks about,but opposite is happening in our state. I appeal to PM & to Pakistan, J&K ko jung ka akhada mat banaiye, dosti ka pul banaiye: J&K CM pic.twitter.com/jfm8vRlV68
— ANI (@ANI) January 21, 2018
महबूबा का बयान ऐसे समय पर आया है जब जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान लगातार गोले बरसा रहे हैं. पाक लगातार सिजफायर का उल्लंघन कर रहा है. गोलीबारी में आम नागरिकों के साथ-साथ भारतीय जवान शहीद हो रहे हैं. हालांकि भारतीय जवानों ने भी पाक गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और कई पाक रेंजर को मार गिराया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी