नयी दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अपने विभाग के राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह के डार्विन थ्योरी पर दिये गये विवादित बयान पर हस्तक्षेप किया है. उन्होंने डार्विन सिद्धांत विवादमेंसत्यपाल सिंह को न पड़ने की हिदायत दी है. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर नेआज कहा कि उन्होंने अपने राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह से ऐसे बयान देने से दूर रहने को कहा है. शुक्रवार को सत्यपाल सिंह ने मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डार्विन के उस थ्योरी को गलत बताया कि बंदरों से मानव का विकास हुआ है.उन्होंने कहा था कि वे दिल्ली यूनिवर्सिटी सेरसायनशास्त्र में पीएचडीहैं औरजबऐसा कहरहेहैं तो इसके पीछे आधार होगा.सत्यपालसिंह पूर्व आइपीएस अधिकारी हैंऔर 2014 में बागपतसेलोकसभा चुनाव जीते.
संबंधित खबर
और खबरें